प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ में जनजाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे

झाबुआ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ में जनजाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव प्रचार का शुभारंभ भी करेंगे। इस सिलसिले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह झाबुआ आए। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने झाबुआ, आलीराजपुर, धार आदि क्षेत्र से आए भाजपा नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने 11 फरवरी के बड़े आयोजन के लिए सभी को जुट जाने का कहा। साथ ही पत्रकारों से चर्चा में बताया कि 11 फरवरी को झाबुआ में जनजाति सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसमें रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के साथ धार जिले से भी लोग आएंगे। कांग्रेस के ईवीएम में गड़बड़ी करने के आरोप के जवाब में कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का खेल खत्म हो गया है।

उसके पास कुछ नहीं बचा इसलिए अनर्गल आरोप लगा रही है। जल्दी प्रत्याशी घोषित करने के सवाल पर कहा कि यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने इससे पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों से गोपालपुरा हवाई पट्टी पर सभा करवाने को लेकर चर्चा की।

मन में भगवा रखें
प्रदेशाध्यक्ष शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी सिंह व सह प्रभारी सतीश उपाध्याय झाबुआ के शगुन गार्डन में क्षेत्रीय भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। उन्होंने घरों के साथ मन में भी भगवा रखने का आह्वान किया। लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने व घर-घर जाने का भी कहा।

निगाहें वोट बैंक पर
आदिवासी वोट बैंक को साधने के रूप में इस सम्मेलन को देखा जा रहा है। प्रदेश में झाबुआ से ही लोकसभा चुनाव प्रचार का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनजाति समाज को यह संदेश देंगे कि भाजपा सरकार उनके साथ हमेशा से खड़ी है। अब तक हुए कार्यों के बारे में बताने के साथ आदिवासी क्षेत्र के विकास का माडल प्रस्तुत किया जाएगा।

ऐसा होगा सभास्थल

बताया जाता है कि अभी प्रारंभिक रूप से करीब 125 मीटर चौड़ाई और 300 मीटर लंबाई में डोम लगेगा. इस चर्चा के दौरान ही अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने कहा कि सभा स्थल के पीछे के हिस्से में जो लोग रहते हैं उन्हें मंच नजर नहीं आता है तो कलेक्टर ने कहा इस बार बड़ा डोम लगेगा. पिछली बार चुनावी सभा थी तो उसके अनुसार व्यवस्था थी. इस बार सभा के लिए बाएं हिस्से को भी कवर किया जाएगा. अभी यहां बबूल की झाड़ियां लगी हैं और छोटी खाई खुदी हुई है. इन झाड़ियों को काटने के साथ खाई को मिट्टी से पाट दिया जाएगा. जिससे पूरा मैदान समतल हो जाएगा. करीब आधे घंटे तक सारे इंतजामों की कार्ययोजना पर चर्चा के बाद सभी नेता और मंत्री रवाना हो गए।

बीजेपी नेताओं ने किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री की पिछली चुनावी सभा से इस बार दोगुना लोगों के आने का दावा किया जा रहा है. लिहाजा उसी के अनुरूप सारी तैयारियां की जा रही हैं. सभास्थल का जायजा लेने के लिए सोमवार को खासतौर से प्रदेश भाजपा के दिग्गज गोपलपुरा हवाई पट्टी क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर तन्वी हुड्डा और एसपी अगम जैन से कार्यक्रम की तैयारियों का पूरा ब्यौरा लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री की पिछली सभा का पूरा मैप भी देखा गया. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कलेक्टर से सवाल किया कि कितने एरिया में पंडाल लगेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button