शाजापुर में राममंदिर का पूजित अक्षत बांट रहे लोगों पर पथराव,धारा-144 लगाई गई

शाजापुर

शाजापुर जिले में सोमवार रात को उपद्रवियों ने माहौल खराब करने की कोशिश की। बताया जाता है कि जिले के सोमवारिया क्षेत्र में राम मंदिर का पूजित अक्षत बांटने के लिए राम-श्याम फेरी (कीर्तन जुलूस) निकाली जा रही थी। यात्रा जब हरायपुर क्षेत्र से निकल रही थी, तभी असामाजिक तत्वों ने उस पर पथराव कर दिया। अचानक हुए पथराव के कारण अफरातफरी मच गई जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। प्रशासन ने तीन संवेदनशील इलाकों में धारा-144 लगा दी है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

पथराव को लेकर पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाम को हिंदू संगठन के सदस्य शाम को फेरी निकालकर अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पीले अक्षत बांट रहे थे। इस दौरान वे श्री राम धुन भी गा रहे थे, इसी दौरान उन पर पथराव हो गया।

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से युवा शाम को यात्रा निकाल रहे थे। अचानक से एक घर से एक व्यक्ति घर से बाहर निकलकर आया। जिसका नाम रहीम पटेल था, आकर वो नारेबाजी करने लगा। वो यात्रा निकाल रहे युवाओं का विरोध कर पथराव करने लगा। उसके साथी नियोजित तरीके से छिपकर बैठे थे अचानक से बाहर निकलकर पथराव करने लगे।

सांसद ने कहा- यह सोची समझी साजिश

सांसद ने कहा कि यह सब एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया काम है। ये शाजापुर की शांति को भंग करना चाहते हैं। पुलिस प्रशासन ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सख्ती से कार्रवाई चल रही है और 8 लोगों को पकड़ा गया है। रहीम पटेल की लगातार तलाश की जा रही है।

अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी है। सांसद सोलंकी ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार ऐसे दंगा फैलाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई करेगी। सांसद ने कहा कि कठोर कार्रवाई की जाएगी, शाजापुर में शांति स्थापित करने के लिए मकान तोड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी।

तीन मोहल्लों में धारा 144 लगाई गई है

डीआईजी अनिल कुशवाहा ने कहा कि शाजापुर में माहौल शांतपूर्ण है, सभी जगहों पर पुलिस तैनात है। तीन मोहल्लों में धारा 144 लगाकर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। लोगों को से यह कहा जा रहा है कि अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगाएं।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शाजापुर जिले के काछीवाड़ा चौक से सोमवार शाम सात बजे राम-श्याम फेरी शुरू हुई। इसमें हिंदू संगठन से जुड़े युवा लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पीला अक्षत बांट रहे थे।युवा श्री राम नाम धुन पर नाचते गाते हुए हरायपुर क्षेत्र से गुजर रहे थे। रात 8 बजे के करीब जैसे ही यह यात्रा हैप्पी मेमोरियल स्कूल के पास स्थित मस्जिद के पास पहुंची कुछ असामाजित तत्वों ने इस पर पथराव कर दिया। पथराव में एक शख्स घायल हो गया। जैसे ही सांप्रदायिक झड़प की खबर पुलिस प्रशासन को मिली अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए।

घटना स्थल पर पुलिस टीमों को रवाना किया गया। घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में भारी नाराजगी देखी गई। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता समेत अन्य हिंदू संगठनों के लोग शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना कोतवाली पहुंचे। लोग उपद्रवियों पर फौरन कार्रवाई की मांग कर रहे थे। थाने पर हंगाम होने लगा। मामला बढ़ता देख एहतियात के तौर पर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।

सूचना मिलने के बाद विधायक अरुण भीमाबाद भी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने उनसे उपद्रवियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग रखी। शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन अपना काम करेगा। उपद्रवियों पर ऐक्शन जरूर होगा। पथराव करने वाले दोषियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई भी होगी। पुलिस आज रात को ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

वहीं इस मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। पुलिस घटना के वीडियो और फुटेज की छानबीन कर के आरोपियों को पहचानने में लगी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जिले के सभी थानों से पुलिस फोर्स को शाजापुर जिला मुख्यालय बुला लिया है। उज्जैन संभाग आयुक्त, आईजी, डीआईजी भी शाजापुर पहुंचे हैं। अधिकारी शहर में गस्त कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। लालपुर, मगरिया और काछीवाड़ा इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button