इंदौर
रतलाम मंडल लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना और दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। ये ट्रेन विशेष किराए के साथ संचालित की जाएंगी। इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक स्पेशल का संचालन 19 अप्रैल से 30 जून तक इंदौर से प्रति शुक्रवार और रविवार को शाम 5 बजे किया जाएगा।
यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से प्रति शनिवार और सोमवार को सुबह 7.30 बजे चलकर रात 8.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, नागदा, उज्जैन, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
महू-पटना-महू स्पेशल ट्रेन
इसी तरह महू-पटना-महू स्पेशल ट्रेन महू से 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रति गुरुवार शाम 6.30 बजे चलकर शुक्रवार शाम 6.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 19 अप्रैल से 28 जून तक पटना से प्रति शुक्रवार रात 9.30 बजे चलकर शनिवार को रात 11.55 बजे महू पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनामी, छह स्लीपर और तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
रीवा एक्सप्रेस का होगा संचालन
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी से बीना के बीच जारी तीसरी लाइन के कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लाक के चलते रीवा-महू-रीवा एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया था। रीवा से चलने वाली रीवा-महू एक्सप्रेस और 16 अप्रैल को महू से रीवा के लिए रवाना होने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा।