श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में साप्ताहिक कार्यक्रम को लेकर बैठक

कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर बनाई रूपरेखा
डिंडोरी

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले भर साप्ताहिक कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर ने जनप्रतिधियो के साथ बैठकर रूपरेखा तैयार की।जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को समनापुर जनपद पंचायत में रामचरित मानस चौपाई के दोहों में अंताक्षरी ,17 जनवरी को दीदी कैफे परिसर में 03 बजे से 05 बजे तक फैंसी ड्रेस प्रतिस्पर्धा ,18 जनवरी को शहपुरा उत्कृष्ट विद्यालय परिसर  में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता,19 जनवरी को गाड़ासरई में निबंध प्रतियोगिता ,20 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता करंजिया जनपद में,21 जनवरी को सुबह नर्मदा डेम घाट में नर्मदा परिक्रमावासियो का स्वास्थ्य परीक्षण ,शारदा टेकरी साई मंदिर में अखंड रामायण फोटो प्रतिस्पर्धा ,22 जनवरी को नर्मदा मैया में दीपदान और आतिशबाजी का कार्यक्रम तय किया गया है।

बैठक एक सप्ताह चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगो ने 50 हजार रुपए की सहयोग राशि दी है।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते,शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे,नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस,डिंडोरी जनपद अध्यक्ष आशा सिंह,नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक, नरेंद्र राजपूत,राजेंद्र पाठक,सुरेंद्र दुबे पवन शर्मा ,दीपन खंपरिया ,हरिहर पराशर,आशीष वैश्य ,असगर सिद्दीकी ,पार्षद रितेश जैन,रजनीश राय सहित स्थानीय मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button