भोपाल.
आमतौर पर पुलिस अफसर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने ही महकमे में अफसरों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित करते हैं,लेकिन शहडोल पुलिस रेंज के एक अफसर ने इस बार अपने रेंज में आने वाले सभी जिलों के कलेक्टरों और जिला प्रशासन के उच्च अफसरों को कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने में सहयोग देने के लिए उन्हें भी प्रशस्ति पत्र दिया है।
प्रशस्ति पत्र के बाद कलेक्टर और अन्य अफसरों ने इसके लिए पुलिस अफसर को धन्यवाद भी दिया है। शहडोल एडीजी डीसी सागर की पुलिस रेंज में उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिले आते हैं। कानून व्यवस्था को उनके क्षेत्र में बेहतर रखने के लिए पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अफसरों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस बार उन्होंने गणतंत्र दिवस पर तय किया कि इसलिए उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए।
ताकि उन्हें भी लगे की उनके बेहतर काम की पुलिस अफसर भी प्रशंसा कर रहे हैं। इसके चलते एडीजी डीसी सागर ने शहडोल जिले की कलेक्टर वंदना वैद्य, सीईओ जिला पंचायत शहडोल राजेश जैन, कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ, सीईओ जिला पंचायत तन्मय शर्मा, उमरिया कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी को प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित किया। इनके साथ ही डीआईजी सविता सोहाने, एसपी अनूपपुर जितेंद्र सिंह पंवार, एसपी उमरिया निवेदिया नायडू और एसपी शहडोल कुमार प्रतीक को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
ऐसे दिया कलेक्टर उमरिया ने धन्यवाद
प्रशस्ति पत्र दिए जाने पर कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि हम भाग्यशाली है कि हमें एडीजी डीसी सागर जैसा मार्गदर्शक और परामर्शदाता के रूप में मिले हैं। शायद मैं एक मात्र कलेक्टर हूं जिले 26 जनवरी को इस तरह का सम्मान मिला है। मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ।