उज्जैन
कलेक्टर नीरज सिंह ने जिले के 15 निजी स्कूलों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अनियमितता, आदेश के उल्लंघन पर यह कार्रवाई की गई। संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों को जुर्माने की राशि सात दिन के भीतर जमा कराना होगी।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कलेक्टर के निर्देश पर उड़न दस्तों ने निजी स्कूलों का निरीक्षण किया था। इस दौरान कई खामियां पाई गईं। उड़नदस्तों ने अपनी रिपोर्ट पेश की थी। इसके बाद स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस दिए गए थे। नोटिस के जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद कलेक्टर ने 15 स्कूलों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
ज्ञान सागर अकेडमी देवास रोड उज्जैन, सेंट मेरी कान्वेंट हासे स्कूल देवास रोड, क्रिस्ट ज्योति कान्वेंट स्कूल मालनवासा, निर्मला कान्वेंट हासे स्कूल प्रेम नगर देवास रोड, सेंट पाल कान्वेंट हाईस्कूल पंचक्रोशी मार्ग आगर रोड, आक्सफोर्ड जूनियर कालेज उज्जैन, सेंट थॉमस स्कूल पंवासा मक्सी रोड, कार्मल कॉन्वेंट चक कमेड़ तहसील घट्टिया, सेंट थामस हासे स्कूल बड़नगर, मास्टर माइंड इंटरनेशनल स्कूल तराना, दिनाह कान्वेंट स्कूल तराना, जीनदत्ता इंस्टिट्यूट आफ एजुकेशन नारायणा तहसील महिदपुर, एमपीएस अकेडमी महिदपुर, इम्पीरियल इंटरनेशनल स्कूल खाचरौद तथा सेंट मार्टिन स्कूल बड़नगर।