राजनांदगांव
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए राजनांदगांव और डोंगरगांव में कार्यकर्तार्ओं को चार्ज करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे स्थानीय मठपारा स्थित शिवनाथ वाटिका में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
तत्पश्चात दोपहर एकबजे डोंगरगांव स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में वे मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री साय भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला दौरा है जहां कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से पार्टी नेताओं और कार्यकतार्ओं के साथ मुख्यमंत्री चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगे।