छेड़खानी के विवाद पर मेले में चले चाकू, युवक की हत्या का प्रयास

 तीन ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम, पढ़ें खबर क्या है मामला

कटनी

विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कारीतलाई में हिंदी ना भगवान विष्णु वराह का मेला आयोजित किया जा रहा है। मेला देखने आए मैहर के एक युवक पर छेड़खानी को लेकर हुए विवाद के कारण गांव के ही कुछ लोगों ने प्राण घातक हमला कर दिया। घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल विजयराघवगढ़ ले जाया गया जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है। जबलपुर में इलाजरत युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए विजय राघवगढ़ थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि मैहर जिले के ग्राम पोड़ी निवासी 36 वर्षीय सुरेश पिता पूरनलाल पटेल 18 फरवरी को कारीतलाई गांव में मेला देखने आया था। मेले में कुछ युवक यूतियों से छेड़खानी कर रहे थे। जब उसने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो ग्राम कारीतलाई निवासी अनुज पटेल, केदार पटेल एवं अमदरा थाना क्षेत्र के ग्राम मतवार निवासी देवा पटेल ने मारपीट करते हुए उसके पेट में चाकू घोप दिया। चाकू मार कर सुरेश को लहूलूहान करने के बाद तीनों ही युवक घटनास्थल से फरार हो गए। घायल को किसी तरह विजयराघौगढ़ शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 307, 506, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज करते हुए चाकूबाजी की घटना में शामिल केदार पटेल और देवा पटेल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। जबकि अनुज पटेल अभी भी फरार है। इस घटनाक्रम में जहां घायल हमला करने वाले युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगा रहा है तो वही हमला करने वाले युवक घायल को छेड़खानी का दोषी बता रहे हैं प्रकरण की जांच की जा रही है। घायल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button