आर्मी वार कालेज द्वारा सेंट्रल कमांड सेलिंग रिगाटा प्रतियोगिता का आयोजन, 14 इंफेंट्री डिवीजन क्षिप्रा ने जीती प्रतियोगिता

महू/इंदौर
महू तहसील के बेरछा तालाब पर आर्मी वार कालेज द्वारा सेंट्रल कमांड सेलिंग रिगाटा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल हुआ। इसमें 10 टीमों ने भाग लिया। छह राउंड में ओवरआल सेलिंग रेगाटा विनर हेडक्वार्टर 14 इंफेंट्री डिवीजन (क्षिप्रा) टीम विजेता रही। इसके अतिरिक्त अन्य खेल भी हुए, जिसमें विजेताओं को आर्मी वार कालेज कमांडेंट ने पुरस्कृत किया।

केवल महू में ही होती है सेलिंग रिगाटा प्रतियोगिता
बता दें कि उक्त सेलिंग रिगाटा प्रतियोगिता प्रदेश में केवल महू में ही होती है। प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन में अन्य प्रतियोगिताएं भी हुईं। इसमें कियाकिंग सिंगल, कियाकिंग डबल, पैडल बोट, बच्चों की कियाकिंग रेस, कपल कियाकिंग रेस शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सेना द्वारा दूसरे पानी के खेलों का भी प्रदर्शन किया। इसमें वाटर स्की, विंड सर्फिंग, भी का भी प्रदर्शन किया।

क्या सेलिंग रिगाटा
सेलिंग रिगाटा एक तरह का पानी का खेल है, जिसमें नावों को केवल हवा की मदद से चलाया जाता है। इसमें परदे की दिशाओं को बदल कर नाव को दिशा दी जाती है। हर नाव में दो लोग थे। पूरी प्रतियोगिता में आर्मी वार कालेज, मिलिट्री कालेज आफ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इंफेंट्री डिविजन, उत्तर भारत एरिया की टीमें शामिल थी।

यह रहे विजेता
कियाकिंग सिंगल प्रतियोगिता में प्रथम हेडक्वार्टर 14 इंफेंट्री डिवीजन, दूसरे स्थान पर 50 (आइ) पैरा बीडीई और तृतीय स्थान पर आर्मी वार कालेज की टीम रही। इसी तरह कियाकिंग डबल में प्रथम उत्तर भारत क्षेत्र, द्वितीय एमसीटीई और तृतीय 50 (आइ) पैरा बीडीई टीम रही। सेलिंग रिगाटा में प्रथम हेडक्वार्टर 14 इंफेंट्री डिवीजन (क्षिप्रा), द्वितीय उत्तर भारत-2 क्षेत्र (यमुना) और तृतीय उत्तर भारत-3 (ताप्ती) रही। विजेताओं को महू आर्मी वार कालेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे, यूवाइएसएम, एवीएसएम, वीएसएम ने पुरस्कृत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button